राजनीतिझुंझुनूताजा खबर

विधानसभा के मुख्य द्वार से जेपी महला अनेक नेताओं के साथ हुए गिरफ्तार

रिपोर्टर – चौथमल शर्मा – 8104481167

गुढ़ागौडजी lOBC आरक्षण बहाली और लंपी से जिन गायों की मौत हुई है उनके पशुपालकों को 50,000 रूपये मुआवजा की घोषणा करवाने की माँग को लेकर राजस्थान विधानसभा के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठे। प्रतिनिधिमंडल व पुलिस के उच्च अधिकारियों के बीच हुई बहस प्रतिनिधिमंडल के 11 सदस्य अंदर जाना चाहते थे अधिकारी तीन सदस्य अंदर जाने की अनुमति दी इस बात को लेकर प्रतिनिधिमंडल विधानसभा के मुख्य द्वार पर बैठ गए जिसके बाद पुलिस ने महिपाल महला, जेपी महला, जयवीर गोदारा तैय्यब मेहराब खान, बनवारी कुड़ी, अमरसिंह गुर्जर, भरतसिंह तंवर, अमित मान एवं महिपाल पूनियाँ सतीश महला सहित अनेक नेताओं को गिरफ्तार किया।

अन्य खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!