विकास कार्यों को लेकर दिया नांगल पंचायत भवन के बाहर एक दिन का सांकेतिक धरना
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी निकटवर्ती ग्राम पंचायत नांगल मे विकास कार्यो को लेकर ग्राम पंचायत भवन के सामने वार्ड पंच अतुल भार्गव व सरदार राम मीणा के नेतृत्व मे धरना दिया गया जिसमे गांव मे जगह जगह पानी भरने की समस्या, स्ट्रीट लाईटे, नरेगा चालु करवाने व सडको का नवनीकरण करवाने को लेकर पंचायत के सामने धरना दिया गया जिसमे सरपंच द्वारा पांच दिन का आश्वासन देने पर धरने को देर शाम तक उठा लिया गया जनप्रतिनिधि योगेन्द्र सिंह नांगल ने बताया है की सरपंच द्वारा पांच दिन के आश्वासन के बाद धरना स्थगित किया गया
अगर सरपंच द्वारा पांच दिन मे उपरोक्त काम चालु नही करवाता है तो 16 जुलाई को अनिश्चितकालीन धरना पंचायत के सामने दिया जायेगा जिसकी जिम्मेदारी नांगल पंचायत की होगी इस अवसर पर धरने मे अतुल भार्गव, सरदार मीणा, योगेन्द्र सिंह नांगल नांगल सैनी समाज अध्यक्ष बनवारीलाल सैनी, ताराचंद नांगल, मुकेश अडवानिया, लालचंद सैनी, इरफान,अशोक नांगल मौजूद थे।