उदयपुरवाटीअपराधगुढ़ागोरजीझुंझुनूताजा खबर
वार्ड नंबर 18 के परेशान लोगों ने युवक को पेड़ से बांधकर दी याचना वीडियो वायरल
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी कस्बे के वार्ड नंबर 18 में रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है वायरल वीडियो में शराब के
नशे में धुत युवक ने शिव मंदिर में मूर्तियों को खंडित कर दिया जिसके बाद स्थानीय वार्ड के लोगों ने युवक को रस्सी से बांधकर पेड़ पर लटका दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है युवक मंदिर में मूर्ति को खंडित करने की तीन से चार बार घटनाएं कर चुका है। युवक से परेशान होकर मोहल्ले के लोगों ने पेड़ से लटका दिया।युवक की दिमाग की हालत सही नहीं है। युवक से मोहल्ले के लोग ही नहीं पुलिस भी परेशान है। युवक कई बार अपने आप को ब्लेड से काट कर पुलिस थाने पहुंच जाता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कई बार कस्बे में चोर की घटना भी कर चुका है।