वार्ड नंबर एक में खातेदारी व नदी में अवैध खनन को रोकने की शिकायत
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी कस्बे के वार्ड नंबर एक में खसरा नंबर 182,181, 180,186 में विवादित भूमि बताते हुए शिकायतकर्ता ने जिला कलेक्टर को शिकायत भेजकर उदयपुरवाटी कस्बे के वार्ड नंबर एक में खातेदारी व नदी की भूमि में चल रहे अवैध खनन को बंद करवाने की मांग की है। जिस पर भूमि विवाद प्रकरण फिलहाल न्यायालय में विचाराधीन है। सन 2022 में विवादित प्रकरण में तहसीलदार की पालना में जमाबंदी में मौका रिकॉर्ड यथास्थिति का नोट लगाया हुआ है।
फिलहाल मौके पर आदेशों की अवहेलना करते हुए विवादित भूमि में लाठी के जोर पर बाहुबली लोगों द्वारा मौके से जबरदस्ती एकराय होकर अवैध खनन कर भारी मात्रा में बजरी निकाली जा रही है। इस दौरान शिकायतकर्ता ने बताया कि मौके से मदन सीताराम शीशराम पुत्रगण प्रभाती लाल पुत्र रेखाराम शंकरलाल पुत्र रेखाराम द्वारा मौके से अवैध खनन कर शिकायतकर्ता की बिना सहमति समझौता के कानून के विरुद्ध काम करते हुए मौके से अवैध खनन कर बजरी निकाल रहे हैं। शिकायतकर्ता को कोर्ट कचहरी पुलिस थाने के कानून को कुछ नहीं मानते हुए मौके से अवैध खनन करें। गौरतलब है कि गत 2 महीने पहले उदयपुरवाटी तहसीलदार उनकी टीम की ओर से देर रात को वार्ड नंबर एक में हो रहे अवैध खनन के दौरान खनन करते हुए मौके से जेसीबी को पकड़ा था।लेकिन पुलिस व तहसीलदार की मौजूदगी में जेसीबी चालक मौके से फरार हो गया।जिसके बाद अभी तक लगातार अवैध खनन किया जा रहा है। जिसमें कोई कार्यवाही नहीं की गई। वही लगातार मौके पर अब तक माफियाओं की ओर से खातेदारी व सरकारी भूमि से जमकर बजरी निकाली जा रही है। जिसमें 30 से 35 फीट गहरे गड्ढे खोद दिया गया। वही रोज सैकड़ों ट्रैक्टर-ट्रॉलीया बजरी भरकर बेची जा रही है। लगभग अब तक 50 से ₹70 लाख की बजरी बेची जा चुकी है। लेकिन माफियाओं पर प्रशासन की ओर से कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिसके चलते दिन-रात धड़ल्ले से माफिया मौके पर अवैध बजरी खनन कर रहे हैं। और उन्हें रोकने व टोकने वाला कोई नहीं है। जिसके चलते माफियाओं के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। और खातेदारी नदी की भूमि में जमकर खनन हो रहा है। शिकायतकर्ता ने अवैध खनन को रोकने की मांग करते हुए जिला कलेक्टर को शिकायत भेजकर खनन रोकने की मांग की है।