वसुन्धरा राजे ने कार्य कर्ताओं से कहा-
हो जाओ तैयार पसीना बहाने का समय आ गया है
रिपोर्ट विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी कस्बे के निकटवर्ती भैरुघाट से शाकंभरी मन्दिर तक जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ताओं के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का स्वागत किया गया। इस दौरान सर्वप्रथम भेरूघाट में पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी पूर्व सांसद संतोष अहलावत के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह भव्य स्वागत किया।
इस दौरान भाजपा नेताओं ने अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग जगह पर स्वागत किया।इस दौरान शाकंभरी रोड पर मुकुंदगढ़ समाजसेवी भाजपा नेता गिरधारीलाल इंदौरिया पौख पूर्व सरपंच मुलचंद सैनी के नेतृत्व में गाजे बाजे के साथ भारी संख्या में महिलाओं ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को फूल माला व चुनरी उड़ाकर स्वागत किया। इस दौरान भारी संख्या में गाड़ियों के काफिले के साथ शाकंभरी माता के लिए रवाना हुई वह शाकंभरी माता मंदिर पहुंचकर मंदिर में शीश नवाकर पंडित केदार शर्मा के नेतृत्व में पूजा अर्चना में देश प्रदेश में अमन चैन खुशहाली की कामना की मंदिर में शीश नवाकर आशीर्वाद लिया।
इस दौरान झुंझुनू पूर्व सांसद संतोष अहलावत पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी सीकर सांसद खंडेला पूर्व विधायक बंशीधर बाजिया खेतड़ी खंडेला प्रधान खेतड़ी प्रधान सहित अन्य कई भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।सीकर सांसद सुमेधानंद, झुंझुनू पूर्व सांसद संतोष अहलावत, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, पूर्व सरपंच मूलचंद सैनी पौंख, पूर्व खंडेला विधायक बंशीधर, अंकित धायल, पूर्व विधायक झाबर सिंह, पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष गीदाराम सैनी, झाबर मल सैनी, पं.स. सदस्य बसंत चौधरी, मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण सैनी, यतेन्द्र सैनी, कमल सैनी, नितेश सैनी, ललित सोनी, दिनेश शर्मा, पवन गुप्ता, प्रदीप सैनी, तेजस छिंपा,सहित अनेक लोग मौजूद थे