वर्तमान मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा पर लगाए गंभीर आरोप
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी के नेतृत्व में सहायक अभियंता को राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन
उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के गुढ़ागौड़जी में अघोषित विद्युत कटौती से विद्यार्थी किसान आमजन काफी परेशान हो रहा है।जिसके चलते क्षेत्र के पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए बिजली निगम के सहायक अभियंता को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया। इस दौरान ज्ञापन में बताया गया कि राज्य में जन विरोधी कांग्रेस सरकार में पूरे प्रदेश भर में आए दिन भ्रष्टाचार अनाचार अत्याचार बलात्कार दलितों के साथ अन्याय चरम सीमा पर है प्रदेश में कानून समाप्त हो गए हैं वह अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं कांग्रेस सरकार ने जनता के साथ वादाखिलाफी व अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं में धांधली व नगर पालिका क्षेत्र में नाली सड़कों की साफ-सफाई और रोशनी व्यवस्था चरमराई हुई है। घरेलू बिजली अघोषित कटौती से परेशान ग्रामीणों ने पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी के नेतृत्व में ज्ञापन देकर जल्दी ही सुचारू रूप से बिजली देने की मांग की है।
इस दौरान ज्ञापन देने वालों में पार्षद दिनेश सैनी अरविंद राकेश कुमार उमेश कुमार पार्षद पिंटू सिंह शेखावत नगर मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह सैनी विकास सैनी सरिता सामोसा नितेश सैनी राजेंद्र राहुल सेन मनीष कुमार नवीन कुमार लालचंद सहित अनेक दर्जनों लोग मौजूद थे।
वर्तमान मंत्री पर कई गंभीर आरोप
पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी के नेतृत्व में बिजली निगम दफ्तर के बाहर बिजली कटौती के विरोध में चल रहा धरना प्रदर्शन के दौरान पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी वर्तमान विधायक राज्यमंत्री गुढ़ा पर जमकर दहाड़ लगाते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं जिसमें उदयपुरवाटी क्षेत्र में लूट हत्या अवैध वसूली कई अन्य गंभीर आरोप लगाए हैं वही उदयपुरवाटी क्षेत्र में गत दिनों में दो समुदायों के बीच हुआ दंगा भी वर्तमान राज्य मंत्री गुढ़ा पर कराने का आरोप लगाया है