वन कर्मियों का 15 सूत्री मांगों को लेकर कल होगा कार्य बहिष्कार धरना-प्रदर्शन शुरू
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
राजस्थान वनकर्मी संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह जादौन के निर्देश में 15 सूत्री मांगों को लेकर प्रदेश के वनकर्मी संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा पूरे प्रदेश में 6 फरवरी को कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा इसकी जानकारी झुंझुनू वन कर्मचारी संघर्ष समिति जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह ने बताया कि कल से झुंझुनू जिले के सभी वनकर्मी संघर्ष समिति व प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर 15 सूत्री मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार करेंगे और अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वनकर्मियों विभाग के विभिन्न संगठनों द्वारा वन प्रशासन राज्य सरकार को पिछले लंबे समय से सैकड़ों बार मौखिक और लिखित में ज्ञापन में मांगपत्र देकर विभाग की तरफ से भी 15 सूत्री मांगों को लेकर कई बार ज्ञापन दिया जा चुका है।लेकिन सरकार ने चुप्पी साधे वन कर्मियों को मांगे मानने को तैयार नहीं है। जिसको लेकर वनकर्मी संघर्ष समिति द्वारा पूरे प्रदेश में 6 फरवरी को कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा