लोहे के कारखाने में चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार jhunjhun news
रिपोर्टर-विकास कनवा 8104481167
उदयपुरवाटी कस्बे के निकटवर्ती दिल्ली स्टेट हाईवे पर छापोली बस स्टैंड के नजदीक लोहे के कारखाने में सामान चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है वही कारखाना मालिक तारा चंद सैनी पुत्र रामेश्वर लाल सैनी की ओर से 15 दिन पहले मामला दर्ज करवाया था। जिस पर पुलिस ने आरोपियों की छानबीन करते हुए 15 दिन बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिस पर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इस दौरान आरोपी सोहिल खान पुत्र आमीन खान कोटपूतली दूसरा आरोपी समीर खान पुत्र शरीफ खान फकीर कोटपूतली तीसरा आरोपी नेखलेस उर्फ निखिल शर्मा पुत्र राजीव शर्मा कोटपूतली को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है इस दौरान कार्रवाई में शामिल थानाधिकारी बृजेंद्र सिंह उप निरीक्षक रामदेव सिंह हेड कांस्टेबल सुगंध सिंह कांस्टेबल अशोक कांस्टेबल बंसी ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को 15 दिन बाद आरोपियों को धर दबोच लिया है। जिसमें आरोपी से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों से पुलिस चोरी का सामान बरामद करने में लगी हुई है।