उदयपुरवाटीताजा खबरधर्म-कर्म

बाघोली से जीण माता मेले के लिए बत्तीसी संघ का पदयात्रा का जत्था हुआ रवाना।


सिर पर सिगड़ी ढफ झालर पर नाचते गाते जीण माता भक्त हाथ में निशान लेकर जयकारों के साथ चले।
जीण माता मंदिर में छठ को लगेगी जात।

बत्तीसी संघ का पापड़ा, पचलंगी में हुआ जोरदार स्वागत।
बाघोली।गांव में वार्ड नंबर 3 में भक्तों के मोहल्ले से मंगलवार सुबह 10 बजे ढफ झालर व डंके के साथ भगत पोखर मल मावंडा , फुलाराम भगत, राकेश भगत, कैलाश भगत आदि ने पदयात्रा के जत्थे को रवाना किया। ढफ झालर पर नाचते गाते व सिर पर सिगड़ी लेकर गांव के बाजार के मुख्य मार्गों से होते हुए पथवारी माता मंदिर में पहुंचा। रास्ते में बत्तीसी संघ का ग्रामीणों ने जगह-जगह स्वागत किया। पथवारी माता मंदिर में जीण माता भक्तों के द्वारा पूजा अर्चना की गई महिलाओं ने पथवारी माता के मंदिर में धोक लगाकर मन्नत मांगी। जीण माता के भक्तों ने ढफ झालर पर भजन पेश किए। हाथ में निशान लेकर युवा जयकारों के साथ जीण माता मेले के लिए रवाना हुए। दोपहर 12 बजे पथवारी माता मंदिर से बत्तीसी संघ को भक्तों ने आगे के लिए रवाना किया। पथवारी माता मंदिर पर कई भक्तों ने जल, मीठा पानी, गन्ने का रस आदि की निशुल्क व्यवस्था की। किशन लाल सैनी ने बताया कि बत्तीसी संघ का पापड़ा के पथवारी माता मंदिर में पहुंचने पर जीण माता जन कल्याण समिति बत्तीसी संघ के कार्यकर्ता गोपाल सोनी, रामस्वरूप बडसरा, शीशराम बड़सरा, उमेद सिंह, राजू सेन, मनोज सोनी आदि ने बत्तीसी संघ का स्वागत किया। पचलंगी में पथवारी माता मंदिर पर पहुंचने पर मेला भरा। बत्तीसी संघ का अशोक दास स्वामी, ओमप्रकाश जांगिड़, ललित शर्मा, लालचंद बडसरा

सहित कई भक्तों ने पुष्प वर्षा से स्वागत किया।


इसी प्रकार जोधपुरा-बाघोली की सीमा पर पथवारी माता मंदिर से जीण माता मेले के लिए पदयात्रा का जत्था भी बत्तीसी संघ में शामिल हुआ। बत्तीसी संघ हंसनला बालाजी धाम, गुहाला, चौकड़ी,काला खेड़ा होता हुआ खंडेला मोड पर रात्रि विश्राम करेगा। दूसरे दिन सुबह चलकर खंडेला, गोरिया शिशु रानोली की नदी में विश्राम करेगा। तीसरे दिन सुबह 10:00 बजे जीण माता मंदिर में पहुंचकर छठ को बत्तीसी संघ की जात लगेगी। बाघोली से सरपंच जतन किशोर सैनी, पूर्व सरपंच फूलचंद सैनी, जय सिंह, रामेश्वर लाल बायल, बाबूलाल जांगिड़, बीरबल राम सैनी सहित कई भगत गण मौजूद रहे।

अन्य खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!