लोहार्गल मेले में ग्राम विकास अधिकारी पर अवैध वसूली के आरोप Jhunjhunu news
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी कस्बे के निकटवर्ती शेखावाटी के मिनी हरिद्वार कहे जाने वाले लोहार्गल से गोगा नवमी को शुरू हुई 24 कोसी परिक्रमा अमावस्य फल लगने वाले लक्खी मेले के दौरान लगने वाले अस्थाई दुकानदारों से रामपुरा की सीमा पर लगी दुकानदारों से लोहार्गल ग्राम पंचायत की ओर से 1100,800, ₹500 ,300, 200 रुपए की रसीद काटकर अवैध वसूली कर ले गई इसके साथ ही अस्थाई दुकानदारों ने बताया कि हमारे साथ यहां के स्थानीय लोगों ने भी जमीन पर दुकान लगाने के ₹500 -500 ले लिए हैं।
इस दौरान रामपुरा ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधियों ने इसका विरोध जताते हुए उपखंड अधिकारी को शिकायत भेजकर अस्थाई दुकानदारों से की गई अवैध वसूली करने वाले ग्राम विकास अधिकारी खिलाफ कार्रवाई करने की मांग किया इस मामले में ग्राम विकास अधिकारी से बात की गई तो ग्राम विकास अधिकारी ने कहा कि यह सब आरोप निराधार है मैं तो छुट्टी पर हूं ग्राम विकास अधिकारी ने टीम बनाकर दूसरे लोग सफाई के नाम पर रसीद काट रहे हैं जो कि किसी ने गलती से काट दी।