लालचंद कनवा सहायक अभियंता होंगे विकास अधिकारी udaipurwati news
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी पंचायत समिति के सहायक अभियंता लालचंद कनवा होंगे अब उदयपुरवाटी ब्लॉक विकास अधिकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद झुंझुनू ने आदेश जारी कर लालचंद कनवा सहायक अभियंता को विकास अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है। उदयपुरवाटी पंचायत समिति में विकास अधिकारी का पद काफी समय से रिक्त चल रहा था अतिरिक्त कार्यभार विकास अधिकारी बाबूलाल रेगर का स्थानांतरण अन्य स्थान पर हो जाने के कारण मूल पद सहायक निदेशक जिला सांख्यिकी कार्यालय झुंझुनू के पद पर द्वारा कार्य ग्रहण करने कारण विकास अधिकारी पद रिक्त हो गया। विकास अधिकारी के पद पर पदभार ग्रहण करने पर लालचंद कनवा को शुभचिंतकों ने बधाई दी है। उदयपुरवाटी ब्लाक पंचायत समिति विकास अधिकारी आगामी आदेश तक लालचंद कनवा ही रहेंगे।