उदयपुरवाटीगुढ़ागोरजीझुंझुनूताजा खबरराजनीति
लापता सजना गुर्जर को बरामद करने की मांग को लेकर थाना अधिकारी को दिया ज्ञापन
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के खोह गांव की लापता सजना गुर्जर की तलाश में बरामद करने की मांग को लेकर देवसेना प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर के नेतृत्व में सर्व समाज के लोगों ने ज्ञापन देकर लापता गुमशुदा महिला को बरामद करने की मांग की है। इस दौरान थाना अधिकारी को ज्ञापन देकर
थाने में दर्ज रिपोर्ट पर जल्द कार्रवाई करने की मांग की है। सात दिन बाद सर्व समाज के लोगों के साथ बड़ा आंदोलन करने की भी चेतावनी दी गई है।लापता विवाहिता महिला के परिजन पिछले 3 महीने से परेशान है। इस दौरान इस मौके पर ज्ञापन देने वालों में देवसेना प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर रोशन गुर्जर सचिन सैनी प्रशांत सैनी राजेश सैनी अनिल सैनी पिंटू गुर्जर रमेश रावत राकेश गुर्जर सहित अन्य लोग भारी संख्या में मौजूद थे।