अपराध
लाखों रुपए का टेंडर दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार udaipurwati news jhunjhunu
रिपोर्टर-विकास कनवा 8104481167
उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के कुड़ी की ढाणी पचलंगी ग्राम पंचायत निवासी जयसिंह शेखावत पुत्र गुमान सिंह शेखावत ने आरोपी राजकुमार शर्मा जयपुर दीपक शर्मा कोलकाता जगरूदिन कोलकाता निवासी के खिलाफ कोरोना काल में सैनिटाइजर छिड़काव का टेंडर दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था।जिस पर पचलंगी चौकी इंचार्ज एएसआई संत कुमार काजला ने कार्रवाई करते हुए 3 महीने बाद धोखाधड़ी करने वाले आरोपी राजकुमार शर्मा को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है वहीं अन्य आरोपियों की तलाश में लगी हुई है।