रैपिड एक्शन फोर्स थाने के जवानों ने किया कस्बे में फ्लैग मार्च udaipurwati news jhunjhunu

रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी। झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी थाना क्षेत्र में भौगोलिक स्थिति से वाकिफ हुई रैपिड एक्शन फोर्स उदयपुरवाटी थाना इलाके की जनसंख्या सामुदायिक दृष्टि से संवेदनशील जगहों की जानकारी ली गई ताकि भविष्य में सांप्रदायिक दंगा व प्राकृतिक आपदा आने पर निपटा जा सके इस दौरान RAF की 83 भी बटालियन के कमांडेंट प्रवीण सिंह व सहायक कमांडेंट श्रीराम शर्मा के निर्देश में हुआ फ्लैग मार्च में उदयपुरवाटी थाना अधिकारी भंवरलाल कुमावत व पुलिस के जवानों के साथ थाना क्षेत्र का फ्लैग मार्च करवाते हुए भौगोलिक स्थिति से अवगत करवाया।
थानाधिकारी भंवरलाल कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि द्रुत कार्य बल द्वारा किए जाने वाले एक अभ्यास है नियमित अंतराल के बाद किया जाता है। अभ्यास के दौरान टीम विभिन्न क्षेत्रों में जाकर वहां की प्राकृतिक आपदा व सामाजिक परिवेश व समाज की अशांति उत्पन्न करने वाले विभिन्न कारणों का गहन अध्ययन कर डाटा कलेक्ट करते हैं जिससे विशेष परिस्थितियों में द्रुत कार्य बल शांति व्यवस्था बनाने में त्वरित मदद कर सके इसको लेकर थाना क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले भौगोलिक क्षेत्र से वाकिफ करवाया गया। इस दौरान उदयपुरवाटी थाना अधिकारी भंवरलाल कुमावत पुलिस के जवान मौजूद थे वहीं 83 बटालियन के बल निरीक्षक हुकमाराम यादव निरीक्षक रामकेश मीणा निरीक्षक नरेश कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे