उदयपुरवाटीगुढ़ागोरजीताजा खबरधर्म-कर्मशिक्षा

रामसिंह मीणा पचलंगी बने मीणा समाज उदयपुरवाटी के तहसील अध्यक्ष udaipurwati news jhunjhunu

रिपोर्टर – विकास कनवा8104481167

प्रकाश मीणा गुडा बने महासचिव राकेश मीणा को बनाया उपाध्यक्ष

udaipurwati । कस्बे के सामुदायिक भवन में रविवार को मीणा समाज की मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें रामसिंह मीणा पचलंगी को सर्वसम्मति से आदिवासी सेवा संस्थान का तहसील अध्यक्ष चुना गया। मीटिंग में मौजूद मीणा समाज के लोगों द्वारा ब्लॉक अध्यक्ष का चुनाव के लिए 11 वरिष्ठ लोगों की कमेटी का गठन किया गया। जिसमें आदिवासी मीणा समाज के वरिष्ठ नेता सुरेश मीणा किशोरपुरा बचना राम नांगल मीणा समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष व्योवृद्ध बनवारी लाल मीणा उदयपुरवाटी कन्हैया लाल मीणा धोलाखेड़ा धर्मेंद्र मीणा केसरदेव मीणा उदयपुरवाटी रामकुमार मीणा छावसरी सत्यनारायण मीणा पापड़ा बिलासाराम मीणा भोड़की बजरंग मीणा कल्याण सिंह मीणा सिंगनोर का समाज के द्वारा मनोनयन किया गया। जिसके बाद कमेटी ने काफी राय शुमारी के बाद सदन की आम सहमति लेकर अध्यक्ष पद के लिए रामसिंह मीणा के नाम की घोषणा की गई। इसी के साथ अध्यक्ष पद के दावेदार प्रकाश मीणा गुड़ा को महासचिव व राकेश मीणा ककराना को उपाध्यक्ष बनाया गया है। नवनियुक्त अध्यक्ष का समाज के लोगों द्वारा अभिनंदन किया। इस अवसर पर आदिवासी सेवा संस्थान के जिलाध्यक्ष दिलीप मीणा आदिवासी सेवा संस्थान के पूर्व जिला अध्यक्ष कैप्टन बालूराम प्रदेश के आदिवासी नेता सुरेश मीणा किशोरपुरा आरक्षण मंच के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र मीणा पूर्व तहसील अध्यक्ष राजेश मीणा जोधपुरा डॉक्टर भगवान सिंह मीणा टोडाराम मीणा हांसलसर नाथूराम मीणा भजन मीणा राकेश मीणा छोटे राम पटवारी विशाल सिंह भाटीवाड़ जगदीश मीणा टोडी अमर सिंह मीणा पूर्व वाइस चेयरमैन रामनिवास मीणा खरबासां की ढाणी महेंद्र कुमार शंकरलाल वेद प्रकाश झुंझुनू हरिसिंह मीणा भड़ौदां रामनिवास मीणा झेरली प्रभाती लाल उदयपुरवाटी सुरेश बामलास कल्याण सिंह मीणा दिनेश कुमार नरेश रोहिताश अशोक मीणा मोहनलाल नेवरी संदीप बाबूलाल डिजाइनिंग प्रकाश मीणा अशोक बद्री प्रसाद कैलाश मीणा पचलंगी मांगीलाल मीणा रामचंद्र मीणा रतन मीणा जोधपुरा सोनाराम मीणा गोपाल मीणा छोटेराम पथवारी वाला बिरजू राम मीणा जोधपुरा रोहिताश मीणा सचिन मीणा विष्णु मीणा सहित बड़ी संख्या में समाज बंधु उपस्थित रहे।

अन्य खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!