रामपुरा ग्राम पंचायत के मुख्य मार्ग पर पानी जमा होने से आक्रोशित लोगों ने जताया विरोध

रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी कस्बे के निकटवर्ती रामपुरा ग्राम पंचायत के मुख्य रास्ते पर बारिश व नालियों का गंदा पानी जमा होने से वार्ड नंबर 9 स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी इस दौरान स्कूली बच्चों ने स्थानीय सरपंच मुर्दाबाद के नारे लगाए स्कूल के बच्चों को आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं लोगों को आना आ जाना बड़ा दुर्लभ हो रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार सरपंच को अवगत करवाया लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा जिसके चलते स्कूली बच्चे व ग्रामीण के साथ आक्रोश में आकर मुख्य रास्ते पर जमा बारिश पर नालियों का गंदा पानी को निकालने की मांग को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान मौके पर स्थानीय सरपंच भी मौके पर पहुंचे लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द ही समस्या का समाधान करेंगे। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरपंच ग्रामीणों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करता है। और भेदभाव की भावना से मुख्य सड़क पर भरे गंदे पानी व बारिश के पानी को नहीं निकालना चाहता जिसके चलते वार्ड के लोगों के साथ-साथ आसपास में स्कूली बच्चे व शादी विवाह वाले परिवारों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।