रविवार को भाटीवाड़ गांव में होगी सामाजिक जन जागृति मंच की बैठक आयोजित
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के भाटीवाड़ ग्राम पंचायत में चरणों की ढाणी में बालाजी मंदिर परिसर में रविवार को सामाजिक जन जागृति मंच की बैठक आयोजित की जाएगी वही बैठक की जानकारी जगदीश तूनवाल ने दी। जिन्होंने बताया कि रविवार को चरणों की ढाणी बालाजी मंदिर परिसर में रविवार को 11:00 बजे एसीएसटी समाज की बैठक आयोजित होगी जिसमें समाज में हो रहे अत्याचार दुराचार को लेकर चर्चा करेंगे वही आने वाले समय में किस तरह समाज के लोग के द्वारा राजनेताओं को मुंहतोड़ जवाब देंगे।उस पर भी समाज के गरीब व्यक्तियों को साथ लेकर चर्चा की जाएगी। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र में सामाजिक जनजागृति मंच की कई दर्जनों बार गांव में बैठक हो चुकी है वही लगातार सामाजिक जन जागृति मंच को समाज के लोगों का पूरा भरपूर सहयोग मिल रहा है वहीं इस बार चुनाव में भी समाज के लोग कुछ नया करेंगे जिसको लेकर रणनीति तैयार की जा रही है वही समाज के लोगों पर क्षेत्र में लगातार दबंगों के द्वारा अत्याचार किया जा रहा है जिसको लेकर दबंगों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए संगठन समाज के लोगों के साथ खड़ा होकर मजबूती से काम कर रहा है।