उदयपुरवाटीगुढ़ागोरजीझुंझुनूताजा खबर

मंदिर से बाबा श्याम का मुकुट व छत्र चोरी कर ले गए चोर

रिपोर्टर – कैलाश बबेरवाल 9829864085

सीसीटीवी में कैद हुआ सोने-चांदी के आभूषण चुराने वाला शातिर चोर

उदयपुरवाटी. सीकर जिले की ग्राम पंचायत रघुनाथगढ़ में स्थित गणेश मोड़ स्टेट हाईवे पर बाबा अमर दास आश्रम में लगभग 16 से 21 देवी-देवताओं तथा संतो की मूर्तियां विराजमान है। जहां से एक शातिर चोर 15 दिसंबर 2022 को शाम 4:30 बजे हाथ जोड़कर आश्रम में आया। चोर द्वारा की गई हर घटना सीसीटीवी फुटेज के अंदर कैद है। जिसकी सूचना दादिया पुलिस थाने में आश्रम के महंत अमर दास महाराज के द्वारा लिखित में दी गई है। जहां से जांच के लिए रघुनाथगढ़ पुलिस चौकी के कॉन्स्टेबल मुकेश मीणा को लगाया गया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि चोर आश्रम में हाथ जोड़कर मंदिर में जाता हुआ सिढ़ियों में दिखाई दे रहा है। लगभग एक घंटे तक आश्रम में इधर-उधर भ्रमण किया है। जब आश्रम में कोई श्रद्धालु नहीं था, उस दौरान वहां पर पूजा करने वाले महंत अपने काम में लग गये।

उसी समय चोर अंधेरे का फायदा उठाकर 15 दिसंबर 2022 को शाम के समय लगभग 5:45 बजे सीढ़ियों से ऊपर मंदिर में जाता है। सबसे पहले मंदिर में सात फेरी हाथ जोड़कर लगाता है। इसके बाद एक-एक करके सभी मूर्तियों से मुकुट-छत्र व कुंडल सहित बाबा श्याम का चांदी का निशान को अपने स्वेटर में दबा लेता है। हर एक मूर्ति के मुकुट चुराने के बाद बार-बार मंदिर के गेट पर आकर देखता है। और फिर से दूसरी मूर्ति से सोने चांदी के लगे आभूषण चुराकर अपनी स्वेटर में दबा लेता है। अज्ञात चोर ने 5:55 तक मंदिर परिसर में सभी विराजमान देवी-देवताओं की मूर्तियों से सोने – चांदी के आभूषण चुराकर दौड़ता हुआ गेट के बाहर निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। इस घटना की संपूर्ण जानकारी सीसीटीवी में कैद है। इसका जब पता चला कि 16 दिसंबर 2022 को प्रातः मंदिर के महंत अमर दास महाराज पूजा करने के लिए अंदर प्रवेश करते हैं, तो देखकर दंग रह गए। सभी मूर्तियों से मुकुट, छत्र, कुंडल व निशान गायब मिले। जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो पता चला कि एक शातिर चोर मंदिर में हाथ जोड़कर प्रवेश कर रहा है। लगभग डेढ़ घंटे से मंदिर परिसर में घूम रहा था। साथ ही एक-एक करके सभी मूर्तियों से सोने चांदी के बने आभूषण चुरा कर अपने स्वेटर में रखकर वहां से चला गया। शातिर चोर ने मात्र 10 मिनट में ही सभी मूर्तियों से सोने चांदी के आभूषण चुरा कर गायब हो गया। रघुनाथगढ़ के सीकर रोड़ पर स्थित अन्नपूर्णा आश्रम के महंत अमर दास महाराज ने इसकी सूचना दादिया पुलिस थाने में दी। रघुनाथगढ़ पुलिस चौकी के कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार मीणा शातिर चोर की जानकारी के लिए जगह-जगह सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही चोर को पकड़ लिया जाएगा। समाचार लिखे जाने तक अज्ञात चोर के बारे में कोई सुराग नहीं लगा है। मंदिर महंत अमर दास महाराज ने बताया कि चोर ने लगभग 3-4 लाख रुपयों के सोने व चांदी के आभूषण चुराया है जो सनातन धर्म की आस्था पर बड़ी ठेस पहुंची है। यह हिंदू धर्म की सबसे बड़ी आस्था है जहां से चोर मंदिरों को भी नहीं छोड़ रहे हैं। आज तक जिसने भी इस प्रकार की आस्था पर आघातपहुंचाए है, वह कभी सफल नहीं हुआ है।

अन्य खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!