मौसम की पहली बारिश में कोट बांध में आया 4 फीट पानी चार वोटिंग व नाव जब्त कर थाने में रखवा दिया
उदयपुरवाटी कस्बे के निकटवर्ती शाकंभरी माता के जाने वाले बीच रास्ते पर कोट बांध में मौसम की पहली बारिश में ही 4 फीट पानी की आवक हुई है साथ ही कोट बांध वर्ष 2019 में ओवर फुल हुआ था जिसके बाद से अच्छी बारिश नहीं होने के चलते कोट बांध भी भर नहीं पाया लेकिन इस बार आसार पूरे हैं कोट बांध भरने के बाद चादर चलेगी। हालांकि इस वर्ष कोट बांध में 16 फीट पानी था जिसके बाद 16 से बढ़कर 20 फीट पानी हो गया वही कोट बांध की भराव क्षमता 25 फिट की है। कोट बांध में मात्र साडे 5 फीट पानी की और आवश्यकता है जिसके बाद कोट बांध पर चादर चल जाएगी वह कोर्ट बांध पर मौसम की पहली बारिश होते ही पिकनिक मनाने वाले लोगों की आवक शुरू हो गई है।
हर वर्ष झुंझुनू लाइन से लगता है पुलिस का जाब्ता
बारिश के मौसम में कोट बांध व शाकंभरी माता के पिकनिक मनाने वाले लोगों का आगमन शुरू होने के साथ ही कोट बांध पर कोट बांध में स्नान करने की पाबंदी के लिए प्रशासन की ओर से झुंझुनू लाइन से हर वर्ष मौसम की पहली बारिश होते ही पुलिस के जवान तैनात किए जाते हैं लेकिन हाल ही में पुलिस का जवान तैनात नहीं किए गए। वहीं स्थानीय लोगों ने मांग करते हुए पुलिस के जवान जल्द ही तैनात करने की मांग की है वहीं लोगों ने बताया कि मौसम की पहली बारिश होने के बाद लोगों का आगमन शुरू हो गए हैं।
कोट बांध पर चारों और छाई हरियाली
मौसम की पहली बारिश होने के बाद पहाड़ियों में हरियाली छाने लगी है इतना ही नहीं शेखावाटी की पहाड़िया भी अब पिकनिक स्थान से कम नहीं है लोग भारी संख्या में शाकंभरी माता कोट बांध आदि स्थानों पर अपने परिवार के साथ बारिश होने के बाद घूमने के लिए आते हैं। मौसम की पहली बारिश होने के बाद कोट बांध सहित आसपास की शेखावाटी की पहाड़ियां बारिश से हरियाली की चादर ओढ़ली।
अस्थाई पुलिस चौकी लगाने की ग्रामीणों ने की मांग
वर्तमान सरपंच व पूर्व सरपंचों ने कई बार प्रशासन से मांग करते हुए कोट बांध पर स्थाई चौकी लगाने की मांग कर चुके हैं कई लोगों ने कहा कि बारिश के मौसम में शाकंभरी माता का कोट बांध पर लोगों की भारी संख्या में आगमन रहता है वही इस दौरान कई शराबी तत्व भी शराब के नशे में एक दूसरे को गाली गलौज करते हुए कोट बांध की अंदर नहाने की जिद करने लगते हैं। जिसमें अब तक कई दर्जन और लोग डूब कर मर चुके हैं।
पांच पुलिसकर्मियों का हर वर्ष अस्थाई रूप से किया जाता है तैनात
पुलिस प्रशासन की ओर से कोट बांध डूब कर कोई ऐसी अप्रिय घटना ना हो उस को लेकर प्रशासन व पुलिस प्रशासन की ओर से इंतजाम करते हुए कोट बांध पर 5 पुलिस के जवान तैनात किए जाते हैं लेकिन अभी तक पुलिस के जवान तैनात नहीं करने के चलते पिकनिक मनाने वाले लोग कोट बांध की ऊपर तक चले जाते हैं। और दीवारों पर खड़े होकर सेल्फी फोटो आदि लेते हैं जिसमें गिरने का भय बना रहता है। इस दौरान ग्रामीणों ने मांग करते हुए जल्द ही पुलिस के जवान तैनात करने की मांग की है।
कोट बांध में स्नान नहीं करने की लगा रखे चेतावनी
बारिश के मौसम में दोस्तों और परिवार के साथ पिकनिक मनाने वाले लोग वह शराब के नशे में कुछ युवक कोट बांध की दीवारों पर लिखे चेतावनी को दरकिनार करते हुए कोट बांध के ऊपरी हिस्से पर चले जाते हैं कई बार तो गांव के लोगों से शराब के नशे में शराबी युवक उलझ जाते हैं। मौसम की पहली बारिश होने के बाद कोट बांध पर आने वाले लोगों का जमावड़ा शुरू होने लग गए हैं
सोशल मीडिया पर फोटो वीडियो वायरल
मौसम की बारिश के बाद पिकनिक मनाने वाले कुछ युवक कोट बांध के पिछले हिस्से पर मछली पकड़ने के लिए ठेकेदार की ओर से रखी गई वोटिंग व नाव मैं बैठकर फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं जिसके बाद पुलिस प्रशासन व प्रशासन ने एक्शन लेते हुए कोट बांध की पिछली पानी में पड़ी चार वोटिंग व नाव को प्रशासन ने जब्त कर थाने में रखवा दिया है जिससे कोई अप्रिय घटना ना हो कई बार बाहर से आने वाले युवक वोटिंग में बैठकर फोटो खींचने के लिए नाव को आगे तक ले जाते हैं जिससे डूबने का डर बना रहता है वही सोशल मीडिया में फोटोस वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन एक्शन लेते हुए मौके से चारों नाव को हटाकर जप्त कर लिया है।