मोबाइल की दुनिया से बच्चों को दूर रहना चाहिए:-भवरलाल कुमावत एकता स्कूल में मनाई गुड लक पार्टी
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी कस्बे के किरोड़ी रोड़ पर स्तिथ एकता पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को गुड लक पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीआई भवरलाल कुमावत थे। विशिष्ट अतिथि व्याख्याता मीना चौहान थी। अध्यक्षता बीसीएमएचओ डॉ. मुकेश भूपेश ने की। गुड लक पार्टी की शुरुआत अतिथियों ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की। विद्यालय की डायरेक्टर डॉ. संतोष सिरोही ने स्वागत भाषण के साथ विद्यालय की गतिविधियां के बारे में जनकारी दी। कार्यक्रम में कक्षा 9 के विद्यार्थियों ने अपने सीनियर्स 10वीं के विद्यार्थियों को विदाई देते हुये गुड लक कहा। वही सीनियर्स ने जूनियर्स को कैंडल देकर उजाले की और अग्रसर होने की कामना की। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं के द्वारा मिस एकता, व मिसेज एकता चुना गया। सीआई भवरलाल कुमावत ने संबोदित करते हुए कहा कि बच्चों को मोबाइल फोन से दूर रहने की आवश्यकता है। बच्चों का भविष्य मोबाइल की वजह से खराब हो रहा है। आजकल के बच्चें मोबाइल का सदुपयोग करने की बजाय दुरुपयोग ज्यादा करते है। मोबाइल में अनऑन व्यक्ति से किसी भी तरह की बात नही करनी चाहिये। बीसीएमएचओ डॉ. मुकेश भूपेश ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में 10वीं के बाद में 5-7साल मेहनत कर ले तो जीवन के 50साल सफलता की सीढ़ी पर चढ़ते रहोगे। मिस ईपीएस प्रेरणा बंसल, मिस्टर ईपीएस शोएब खान, मिस टैलेंटेड अंतरा सैनी, मिस्टर टैलेंटेड आमिर खान, मिस्टर सोशिएबल सुमित जांगिड़, मिस इंटेलिजेंट साक्षी, मिस्टर ऑल राउंडर राहुल सैनी, मिस ऑल राउंडर मनीषा जांगिड़ का चयन करके अतिथियों ने उनका सम्मान किया। प्रिंसिपल प्रखर भारद्वाज ने कार्यक्रम में आये अतिथियों का आभार प्रकट किया। इन दौरान अध्यापक मुनेंद्र पाठक, मनोज सैनी, कपिल राज, अरुण कुमार, नीतू पाठक, दिव्या सैनी, किरण, ममता, सरोज समेत विद्यार्थी मौजूद रहे।