मेले हमारी पुरातन संस्कृति के वाहक हैं – मंगल चंद सैनी
बड़ा गांव में महाशिवरात्रि मेले में प्रतियोगिताओं का आयोजन
उदयपुरवाटी / बड़ागांव कस्बे में महाशिवरात्रि के पर्व पर सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के पास विशाल मेला लगा । मेले में सुबह से ही विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का सिलसिला शुरू हो गया । सबसे पहले वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज हुआ । जिसमें आसपास के गांव की अनेक टीमों ने भाग लिया । दोपहर शिवजी की बारात गाजे-बाजे के साथ निकाली गई । दिनभर कुश्ती कबड्डी मटका दौड़ आदि का भक्तगण आनंद लेते रहे । इस अवसर पर पूर्व तहसीलदार मंगल चंद सैनी ने कहा कि मेले हमारी पुरातन संस्कृति के वाहक हैं तथा खेलकूद से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है । शाम को प्रतिभागियों को पारितोषिक वितरण किए गए जिसमें वॉलीबॉल में प्रथम स्थान केशरी पुरा का रहा 100 मीटर दौड़ प्रथम विक्रम 200 मीटर दौड़ प्रथम सुनील लड़कियों की 100 मीटर दौड़ झलक लड़कियों की 200 मीटर दौड़ पायल महिलाओं की मटकी दौड़ अनीता ने जीती । कुश्ती में विलास बगड़ विजेता रहे । मेले के दौरान अजय भालोठिया आजाद सिंह राजेंद्र प्रसाद सैनी गुटा राम सैनी नारायण प्रसाद सैनी एंपायर अकबर अमर सिंह नैन बुधराम सैनी मेहताब सिंह सुभाष खेरवा भूपेंद्र सिंह राधेश्याम तानेनीयाओम प्रकाश महला प्रताप सिंह मुंड माधुराम चौधरी प्रहलाद सब्जी वाला सहित अनेक लोग मौजूद थे इससे पूर्व रात्रि में राज कुमार एंड पार्टी द्वारा रंगारंग भजनों की प्रस्तुति दी गई ।