मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी ने एनपीए उठाने के मामले को लिया प्रमुखता से सीएससी प्रभारी को दिया नोटिस मांगा जवाब
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
सरकार व मरीजों के साथ धोखा एनपीए उठाने वाले डॉक्टरों अब होगी कार्रवाई
उदयपुरवाटी के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कई डॉक्टर घर पर मरीजों को नहीं देख ने का हवाला व शपथ पत्र देखकर सरकार को दर्द दे रहे हैं। इसके साथ ही अधिकांश डॉक्टर एनपीए उठाकर मरीजों व सरकार के साथ धोखा कर रहे हैं। हकीकत यह है कि नियमों को लांग कर डॉक्टर अस्पताल के आसपास निजी क्लिनिक और अपने घरों में रोगियों की जांच के नाम पर उनसे फीस वसूल रहे हैं। जबकि नियमानुसार एनपीए भत्ता लेने वाले डॉक्टर रोगियों से फीस नहीं ले सकते। एनपीए से जुड़े इस मामले को लेकर खबरें प्रकाशित होने के बाद मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी ने मामले में संज्ञान लिया। उदयपुरवाटी सरकारी अस्पताल में कार्यरत डॉ सुमन मीणा डॉ मुकेश मीणा डॉ संदीप डॉ मनोज सैनी डॉ गौरीशंकर डॉ अरुण शर्मा डॉ मीनाक्षी शर्मा सीएससी प्रभारी डॉ अनिमेष गुप्ता एनपीए उठा रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले कई सालों से एमपीए उठा रहे हैं। मामले को लेकर जब सीएससी प्रभारी से बातचीत की गई तो फोन नहीं उठाया।
क्या कहते हैं मामले में उच्च अधिकारी
मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी ने कहा सीएससी प्रभारी को नोटिस देखकर जवाब मांगा है कौन-कौन एमपीए का लाभ ले रहा है और कब से ले रहा है कितनी राशि अब तक सरकार से ली गई है जैसे ही सूचना प्राप्त होती है उसके बाद नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।