मुख्यमंत्री के नाम देवसेना के पदाधिकारियों ने उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन
उदयपुरवाटी उपखंड कार्यालय में देवसेना के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की ओर से मांडलगढ़ देवनारायण मंदिर को स्थानीय रूप से दर्शनार्थियों के लिए खोलने व युवाओं पर लगे मुकदमे वापस लेने की मांग को लेकर उदयपुरवाटी में देव सेना के पदाधिकारियों ने उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया
जिसमें धर्मपाल गुर्जर ने बता कि मांडलगढ़ के देवनारायण मंदिर में धर्म विशेष असामाजिक तत्वों ने मांडलगढ़ में देवनारायण मंदिर को ताला लगा दिया वर्तमान गुर्जर समाज सहित अन्य हिंदू संगठनों के मांडलगढ़ देवनारायण मंदिर पर पूजा अर्चना करना व दर्शन करने के लिए मंदिर को खोलने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया है इस दौरान ज्ञापन देने वालों में देव सेना जिलाध्यक्ष धर्मपाल गुर्जर नरेश खटाना रतनलाल धाबाई विकास पायल एडवोकेट हनुमान गुर्जर शिवा खटाना सुनील खटाना संजय गुर्जर राजेश खटाना राजू खटाना सुरेश गुर्जर प्रकाश गुर्जर राजेश खटाना राकेश कसाना सहित अनेक लोग मौजूद थे।