मुकेश रोहिला के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज होने के बाद खुलने लगे पत्ते udaipurwati news jhunjhunu
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी l पुलिस थाने में कस्बे के पांच बत्ती निवासी मुकेश रोहिल्ला पुत्र सांवरमल दर्जी के खिलाफ 18 लाख की धोखाधड़ी का मामला दर्ज होने के बाद धोखाधड़ी के मामले में पत्ते खुलने लगे हैं। उदयपुरवाटी मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश भूपेश ने मामला दर्ज करवाया था जिसके बाद अब सिंगनोहर निवासी राकेश देवठियां ने जानकारी देते हुए बताया कि मुकेश रोहिल्ला को मेरे सामने डॉ मुकेश भूपेश ने 18 लाख रुपए दिए थे। इस दौरान राकेश देवठिया ने बताया मुकेश रोहिल्ला मेरे से भी 19 लाख ₹50000 ले रखे हैं। पैसे मांगे तो पैसे देने से आनाकानी करने लगा और पैसे देने से साफ इनकार कर दिया। जिसके बाद मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश भूपेश ने 18 लाख रूपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
एएसआई सतवीर सिंह कर रहे हैं मामले की जांच
उदयपुरवाटी थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज होने के बाद एएसआई सतवीर सिंह मामले से जांच पड़ताल में लगे हुए हैं। आरोपी मुकेश रोहिल्ला के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस अलग-अलग एंगल से मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
मामला दर्ज होने के बाद खुलने लगे धीरे-धीरे पत्ते
उदयपुरवाटी पुलिस थाने में आरोपी मुकेश रोहिल्ला के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज होने के बाद अब धीरे-धीरे लोगों का पुलिस थाने पहुंचना शुरू हो गए हैं। वही लोगों को धीरे धीरे जैसे लोगों को सूचना लग रही है वैसे-वैसे लोग थाने पहुंच रहे हैं। और अपने साथ हुई धोखाधड़ी के बारे में अवगत करवा रहे हैं।
आरोपी के खिलाफ अन्य और भी धोखाधड़ी के खुलासे होने की संभावना
आरोपी मुकेश रोहिल्ला के खिलाफ 18 लाख की धोखाधड़ी का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है। वही पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज होने के बाद और भी धोखाधड़ी के मामले आने की संभावना बनी हुई है।
पैसे मांगने पर देने से किया इनकार
आरोपी ने अपने आप को एक बड़ा बिजनेस बताकर ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश भूपेश से जान पहचान कर लाखों रुपए उधार ले लिया लेकिन जब डॉक्टर को जरूरत पड़ी तो डॉक्टर ने पैसे मांगे तो आरोपी ने पैसे देने में आनाकानी की और पैसा देने से साफ इनकार कर दिया जिसके बाद डॉक्टर के पास पैसा लेने का कोई रास्ता नहीं बचा जिसके बाद उदयपुरवाटी पुलिस थाने में आरोपियों मुकेश रोहिल्ला के खिलाफ 18 लाख की धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवा दिया जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ जांच पड़ताल शुरू कर दी।
मुकदमा दर्ज होने के बाद मची खलबली
आरोपी के खिलाफ 18 लाख की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज होने के बाद कस्बे में चर्चा का विषय बन गया। कस्बे में जिधर देखो उधर ही 18 लाख की धोखाधड़ी की चर्चा 2 दिन तक कस्बे में जोरों पर रही।