मनसा कॉलेज परिसर में चल रही स्कूल की जांच करने पहुंची टीम
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी कस्बे के झुंझुनू रोड पर स्थित जमात में मनसा कॉलेज परिसर में चल रही स्कूल की जांच करने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से जांच अधिकारी जगदीश प्रसाद यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जांच अधिकारी ने बताया कि
मान्यता प्रकरण से जुड़ा मामला है। जिसको लेकर में स्कूल में आने के बाद साइंस की मान्यता प्रकरण था। जिसकी में स्कूल में पहुंचने के बाद जांच की तो मौके पर एक भी साइंस का बच्चा नहीं मिला है। रही बात कॉलेज परिसर में चल रही स्कूल की इसकी अभी तक मेरे पास ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है। मेरे पास सिर्फ मान्यता की शिकायत आई थी जिसकी जांच की गई तो मौके पर साइंस कि क्लास चलती नहीं पाई है और एक भी बच्चा नहीं मिला। जबकि कालेज परिसर में चल रही स्कूल नियम अनुसार गलत है जी एन एस के नाम से कॉलेज परिसर में स्कूल चल रही है जिसका स्थान परिवर्तन की मान्यता के लिए फाइल लगी हुई है जिसकी मान्यता सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रद्द की गई है। जबकि कॉलेज परिसर में एक ही छत के नीचे पहली क्लास से लेकर 12वीं तक की क्लास कॉलेज परिसर में लगी हुई थी।