उदयपुरवाटीगुढ़ागोरजीताजा खबर
मझाऊ में 41 लाख की लागत से बनकर तैयार होगी सड़क udaipurwati news jhunjhunu
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
गुढ़ागौड़जी। मझाऊ गांव से कारी मार्ग पर स्थित संतोष विला तक दो किलोमीटर डामरीकरण सड़क का काम अगले महीने शुरू होगा। राकेश देवठिया ने बताया कि पिछले दिनों मेघवाल समाज द्वारा आयोजित अभिनन्दन समारोह में राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह गुढा ने ग्रामीणों की मांग पर यह सड़क बनवाने की घोषणा की थी। यह दो किमी की सड़क 41 लाख की लागत से बनेगी। इसके लिए सुल्तान सिंह देवठिया,पालाराम देवठिया,स्वार्थमल देवठिया, ओमप्रकाश मूंड,भागीरथ कुमावत,सुमेर मीणा सुल्तान सिंह देवठिया पालाराम देवठिया जगदीश कुमावत भागीरथ कुमावत शीशराम मुण्ड़ धर्मवीर मुण्ड़ महेंद्र कुड़ी प्यारेलाल धीवा राधेश्याम राजू मुंड ओमप्रकाश मोड सुमेर मीणा शीशराम मीणा जगदीश मीणा आदि ने मंत्री गुढा का आभार व्यक्त किया।