उदयपुरवाटीताजा खबरराजनीति
भोजनगर के लोगों को उदयपुरवाटी पहुंचने में अब होगी और भी आसानी गौरव पथ सड़क का निर्माण शुरू udaipurwati news jhunjhunu
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के निकटवर्ती भोजनगर शिवनगर टोंक छीलरी से उदयपुरवाटी नगरपालिका क्षेत्र तक गौरव पथ सड़क कार्य कर निर्माण कार्य हुआ शुरू इस दौरान 3 ग्राम पंचायतों के सरपंच व जनप्रतिनिधियों ने स्थानीय विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा का आभार व्यक्त किया है इस दौरान सड़क निर्माण शुरू होने के दौरान ग्रामीणों ने खुशी जताई वहीं ग्रामीणों को उदयपुरवाटी पहुंचने में आसानी होगी। इस दौरान कार्यक्रम में भोजनगर सरपंच पूरण सिंह शेखावत ढेवा की ढ़ाणी सरपंच प्रतिनिधि शंकरलाल सैनी टोडपूरा पूर्व सरपंच बंशीलाल मीणा महिपाल सिंह सीताराम मूलचंद हरिराम अन्य ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक का आभार व्यक्त किया है