भीषण सड़क हादसे का आईजी ने किया मौका मुयाना
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी क्षेत्र के झुंझुनू स्टेट हाईवे पर गुढ़ागौड़जी के लीलो की ढाणी के पास भीषण सड़क हादसे मैं 11 लोगों की मौत मामले के बाद आईजी उमेश चंद्र दत्ता गुढ़ागौड़जी पहुंचे वही झुंझुनू स्टेट हाईवे पर हुए दुर्घटना स्थल का जायजा लिया। इस दौरान झुंझुनू एसपी प्रदीप मोहन शर्मा नवलगढ़ डिप्टी सतपाल सिंह उदयपुरवाटी सीआई भंवरलाल कुमावत गुढ़ागौड़जी थानाधिकारी संजय वर्मा व पुलिस के जवान मौजूद रहे। इस दौरान आईजी ने गुढ़ा गोरजी थाने का निरीक्षण किया वहीं अधिकारियों की क्लास ली इस दौरान गुढ़ागौड़जी थाने में ज्ञापन देने वाले लोगों की भीड़ लग गई। इस दौरान आईजी को गुढ़ागौड़जी के स्थानीय लोगों ने ज्ञापन दिया। ओवरलोड वाहनों के खिलाफ पुलिस थाने के बाहर निकलने वाले वाहनों पर अंकुश लगाने की मांग की है इस दौरान ज्ञापन में बताया कि थाना अधिकारी द्वारा राजनीतिक मंच पर खुलेआम राजनेताओं का सहयोग करने की बात करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने आईजी को ज्ञापन देकर तत्परता से थाना अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान कई लोगों ने अपनी समस्या लेकर आईजी के समक्ष पेश होकर ज्ञापन दिया। मामलों में सख्त कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान आईजी ने सभी लोगों की समस्या सुनते हुए तत्परता से कार्यवाही करने के झुंझुनू एसपी को निर्देश दिए।
सड़क हादसे के बाद बार संघ ने दिया एसडीम को ज्ञापन
उदयपुरवाटी अभिभाषक संघ ने वाहनों में अत्यधिक सवारियां भरकर परिवहन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के साथ ही उपखंड कार्यालय के सामने से ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को अभिभाषक संघ द्वारा ज्ञापन देकर ओवरलोड वाहनों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है इस दौरान कल सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत होने के बाद लोग ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। इस दौरान सड़क हादसे में जान गवाने वाले लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित प्रदेश के कई नेताओं ने ट्वीट कर पीड़ित के परिजनों को सहानुभूति प्रकट की है। कल उदयपुरवाटी क्षेत्र में हुई दुर्घटना हादसे के बाद लोगों में भारी आक्रोश है। इस दौरान ज्ञापन देने वालों में शीशपाल सैनी हनुमान सिंह गुर्जर सरवण सैनी लक्ष्मण राम सैनी रणवीर सिंह शेखावत कैलाश चंद्र वर्मा हंसराज वर्मा छोटेलाल सैनी सुरेंद्र चौधरी राजेंद्र सैनी ममता चौधरी लक्ष्मण सिंह शेखावत रमेश कुमार सैनी विजय कुमार राजेंद्र सैनी ईश्वर सिंह बनवारी लाल सहित अनेक लोग मौजूद थे।