भारी विस्फोट सामग्री के साथ हुआ धमाका महिला की मौत
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी कस्बे में बुधवार की सुबह अचानक मदरसा के पास भारी पटाखा विस्फोट सामग्री के साथ बड़ा हादसा हो गया। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई विस्फोट इतना भयानक था महिला विस्फोट के साथ ही मकान की पट्टी तोड़ते हुए पड़ोस के दूसरे मकानों की छत पर जाकर गिरी
वही महिला के एक हाथ और एक पैर शव से अलग हो गया। फिलहाल महिला के शव को उदयपुरवाटी के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के मोर्चरी घर में रखवाया है।
सूचना के बाद उदयपुरवाटी पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है फिलहाल पुलिस ने जिस कमरे में हादसा हुआ उस कमरे को लॉक कर दिए हैं। और पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। विस्फोट सामग्री के साथ हुए धमाके में आसपास के मकानों में भी दरारे आ गई और पट्टियां टूट गई। जिस मकान में ब्लास्ट हुआ वह भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और मकान की पट्टी टूटकर महिला पड़ोस के दूसरे मकान पर जाकर गिरी जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। धमाके के बाद पूरे मोहल्ले के लोग सहम गए और मौके पर सूचना के बाद भीड़ जमा हो गई।गौरतलब है कि कई सालों पहले भी हुआ था बड़ा हादसा हादसे के दौरान आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई।
फिलहाल पुलिस मामले की अब गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के आने से पहले ही बारूद के कई कट्टे आसपास के गोदामों में छुपा दिया। अवैध रूप से आबादी के बीच घरों में बारूद से पटाखा बनाने का पिछले कई सालों से काम कर रहे हैं। लेकिन आबादी के बीच इस तरह से बारूद के साथ खेलना भारी पड़ गया। जिसमें बुधवार की सुबह एक महिला के अवैध बारूद के साथ तेज धमाके से चिथड़े उड़ गए।
*आबादी क्षेत्र में बनाते हैं अवैध रूप से पटाखे*
उदयपुरवाटी कस्बे के मुख्य आबादी क्षेत्र में घर में चोरी छुपे बनाते हैं अवैध बारूद से पटाखे अचानक बारूद में आग लगने से तेज धमाके के साथ ब्लास्ट हो गया जिसमें महिला अफरीन बानो पति जावेद की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस के आला अधिकारी मौके पर आ रहे हैं और मामले की जांच पड़ताल की जाएगी फिलहाल जिस कमरे में ब्लास्ट हुआ है उसको लॉक कर दिया गए हैं। फिलहाल पुलिस मौके पर नजर बनाए हुए मामले की जांच पड़ताल कर रही है वहीं मृतक महिला के एक पैर और हाथ की तलाश की जा रही है।