भाटीवाड़ गांव के मुख्य चौक पर एससी एसटी समाज की 3 घंटे तक चली बैठक
रिपोर्ट विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के भाटीवाड़ ग्राम पंचायत गांव के मुख्य चौक पर सामाजिक जन जागृति मंच की 3 घंटे तक बैठक आयोजित की गई बैठक में आने वाले 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर समाज के लोगों ने चर्चा की आए दिन समाज के लोगों पर हो रहे अत्याचार को लेकर समाज के लोगों की समस्या सुनी। वहीं सामाजिक जन जागृति मंच पिछले 2 साल से sc-st समाज के लोगों पर हो रहे अत्याचार को लेकर विरोध प्रदर्शन कर कार्रवाई करवा रहा है। उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र में एससी और एसटी समाज के 55000 हजार से अधिक मतदाता हैं।मतदान में तीसरे नंबर पर आने वाला समाज इस बार अपने ही समाज के व्यक्ति को प्रतिनिधि बनाने को लेकर कमर कस ली है। वही गांव गांव में जगह-जगह सामाजिक जन जागृति मंच की ओर से चलाई गई मुहिम के बाद गांव में लोग मतदान की भूमिका को समझते हुए जागरूक हो रहे हैं वही अब आने वाले समय में एसीएसटी समाज एक होकर मुंह तोड़ जवाब देगा जिसको लेकर अब तक सामाजिक जन जागृति मंच के बैनर तले 5 दर्जन से अधिक गांव ढाणियों में बैठक हो चुकी है। बुधवार को भाटीवाड़ गांव के मुख्य चौक में 3 घंटे तक एसीएसटी समाज के लोगों की बैठक आयोजित हुई जिसमें भारी संख्या में महिला पुरुष बैठक में भाग लेकर अपनी समस्या सुनाई वही आने वाले समय में इस बार समाज के व्यक्ति को मतदान करने की शपथ ली है।इस दौरान बैठक में पूर्व जिला परिषद सदस्य राजीव गोरा पूर्व सरपंच ख्यालीराम टोड़ी, डॉ. भगवान सिंह मीणा, पूर्व तहसीलदार शिवनाथ सिंह, जगदीश भाटीवाड़, सुमेर सिंह मीणा ककराना , मीणा समाज ब्लॉक अध्यक्ष राम सिंह मीणा, टीटनवाड़ पूर्व सरपंच रोहिताश मेघवाल, जोधपुरा समाजसेवी रतन लाल मीणा, रिशाल सिंह भाटीवाड़ ,पूर्व सरपंच दारासिंह मेघवाल, समुंदर सिंह भाटीवाड़ , मूलचंद ,नाथू सिंह ,मुकेश कुमार ,अनिल कुमार मेघवाल ,रमेश, प्रताप सिंह मेघवाल, सीताराम, पवन कुमार मीणा, सुभाष मेघवाल, रोहिताश सिंह,लीलाधर चौहान, गिरधारी लाल, सुशीला देवी, सुमन देवी, सुमित्रा देवी,प्रियंका सहित लोग मौजूद थे।