गुढ़ागौड़जी में जानलेवा हमले के तीन आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी के गुढ़ागौड़जी में एक महीने पहले जानलेवा हमला मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें थानाधिकारी भंवरलाल कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि गत 11 मार्च 2022 को गुढ़ागौड़जी थाने में मामला दर्ज हुआ था जिस पर उदयपुरवाटी थाना अधिकारी को जांच सौंपी गई जिस पर थानाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए कैंपर गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों को गिरफ्तार किया है
जिसमें भाजपा जिला परिषद सदस्य परिवार से प्रतिनिधि विनोद कुमार पुत्र भंवरलाल जाट तेतरवालो की ढ़ाणी गुढ़ाबावनी व विकास कुमार पुत्र शीशराम जाट व धर्मा पुत्र फुलाराम जाट को गिरफ्तार किया है। जिन को न्यायालय में पेश किया गया जिसके बाद एक दिन का पीसी रिमांड लिया गया है। जिस पर पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। अन्य आरोपियों की तलाश में लगी हुई है।