भगवा रैली की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं ने ली बैठक दी जिम्मेदारी
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी कस्बे के माध्यमिक बालिका आदर्श विद्या मंदिर में 16 अप्रैल को निकलने वाली भगवा रैली को लेकर सीआई भंवरलाल कुमावत ने बजरंगदल कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग ली बैठक में बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने भगवा रैली को सफल बनाने की रणनीति तैयार की इस दौरान बजरंग दल के तहसील संयोजक कैलाश सैनी ने बताया कि भगवा रैली में आने के लिए प्रत्येक घर घर में जाकर पीले चावल बांटने की कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है।इस दौरान मीटिंग में सर्वप्रथम थानाधिकारी भंवरलाल कुमावत को पीले चावल देकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।दौरान थानाधिकारी भंवरलाल कुमावत ने शांतिपूर्ण सद्भावना के साथ रैली निकालने का आह्वान किया।वही बैठक में बजरंग दल के नगर संयोजक गोविंद राम सैनी पूनम सोनी रोहिताश सैनी लक्ष्मण राम सैनी मनीष जांगिड़ तेजस छिपा उमेश कुमावत सुनील के द्वारा राहुल मीणा महेंद्र सैनी सुभाष सैनी संदीप माथुर सहित अन्य लोग मौजूद थे