उदयपुरवाटीखेलकूदझुंझुनूताजा खबरशिक्षा
बुडानिया की निकिता गुर्जर ने भोपाल में जीता गोल्ड मेडल

रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
झुंझुनू झुंझुनू के बुडानिया की निकिता गुजरने भोपाल में जीता गोल्ड मेडल 16 वर्ष का तोड़ा रिकॉर्ड झुंझुनू देव सेना संगठन के जिलाध्यक्ष धर्मपाल गुर्जर ने समाज के लिए बताया गौरव की बात धर्मपाल गुर्जर ने बताया कि भांजी निकिता अगले महीने विदेश खेलने जाएगी निकिता हवलदार सतवीर गुर्जर बुडानिया की बेटी है बेटी निकिता का गांव आने पर भव्य स्वागत किया जाएगा