बारवा गांव में पैसों के लेनदेन को लेकर हुई मारपीट मामला दर्ज udaipurwati news jhunjhunu
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी पुलिस थाना क्षेत्र के बारवा गांव में 13 जुलाई की रात को बारवा गांव में शराब ठेके के सामने पैसों के लेनदेन को लेकर आपस में जमकर मारपीट हो गई इस दौरान एक व्यक्ति के हाथ पैर तोड़ दिए इस दौरान घायल योगेश कुमार ढाका पुत्र रामकुमार ढाका खोजास नवलगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको सीकर भर्ती करवाया गया वही दूसरा व्यक्ति जितेंद्र उर्फ बीजू पुत्र फूलचंद जाट को भी हल्की चोट आई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची पर्चा बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
मामले में थानाधिकारी भंवरलाल कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि मारपीट की सूचना पर पर्चा बयान पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी मामले में आरोपियों की तलाश करते हुए भरत गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया वही रविंद्र कटेवा विकास गुर्जर अनिल बिचर वह अन्य चार से पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया जिस पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल करते हुए आरोपियों को राउंडअप करने में लगी हुई है। फिलहाल पुलिस ने भरत गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है जिस पर पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।