उदयपुरवाटीअपराधगुढ़ागोरजीझुंझुनूताजा खबरराजनीतिशिक्षा
बागोरिया की ढ़ाणी चिराना में शराब ठेके पर लगाई आग सामान जलकर राख मामला दर्ज
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी कस्बे के निकटवर्ती बागोरियां की ढाणी चिराना में शराब की दुकान में आग लगाने का मामला सामने आया है। जिसमें फ्रिज व अन्य सामान जलकर राख हो गया उदयपुरवाटी पुलिस थाने में फूलचंद पुत्र रघुवीर मेघवाल बागोरिया की ढाणी ने उदयपुरवाटी पुलिस थाने में राजेश पुत्र सीताराम सैनी चिराना लालचंद पुत्र घाशीराम चिराना एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। रिपोर्ट में बताया कि शराब की दुकान में आग लगा दी जिससे फ्रीज व अन्य सामान जलकर राख हो गया सूचना पर उदयपुरवाटी पुलिस मौके पर पहुंची। और शराब की दुकान में आग लगाने वाले आरोपी मौके से फरार हो गए जिसको लेकर पुलिस आरोपी की तलाश करने में लगी हुई है