बस कनेक्टर के साथ मारपीट गुढ़ागौड़जी पुलिस पर मामला दर्ज नहीं करने का लगा आरोप निजी बस चालकों ने की हड़ताल udaipurwati news jhunjhunu
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के गुढ़ागौड़जी में गुढ़ा चंवरा मोड़ से नीमकाथाना चलने वाली निजी बस के कनेक्टर छोटेलाल पुत्र फूलचंद सैनी पौख निवासी के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस मामला दर्ज नहीं कर रही है जिसके बाद निजी बस चालक व परिचालक एकत्रित होकर गुढ़ागौड़जी थाने पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं कनेक्टर के साथ मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की जा रही है।
पिकअप चालक गाड़ी को रास्ते में खड़ी कर की दादागिरी
पिकअप चालक की दादागिरी करने का मामला सामने आया है। गुढ़ागौड़जी गुढ़ा चंवरा मोड़ से नीमकाथाना के लिए रवाना हुई निजी बस परिचालक ने चंवरा के नजदीक बीच रास्ते में खड़ी पिकअप चालक को उत्तर कर पिकअप को साइड में करने की बात कही तो पिकअप चालक बस परिचालक के साथ मारपी करने पर उतारू हो गया व गाली गलौज की जिसके बाद बस चालक अपनी बस लेकर चला गया। वही बस गुढ़ागौड़जी वापस आ रही तब पिकअप चालक 8-10 लोगों के साथ बस के आगे लगाकर परिचालक के साथ जमकर मारपीट की जिसमें परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया और कपड़े फट गए। कनेक्टर की जेब में रखे ₹20000 निकाले ले गया रिपोर्ट में बताया कि मारपीट करने वाला व्यक्ति बदमाश प्रवृत्ति का है।