सीकर में लगातार चौथे दिन मंगलवार को बारिश का दौर जारी है। देर रात करीब 3 बजे से बारिश का दौर शुरू हुआ। सुबह तक कभी तेज तो कभी बूंदाबांदी होती रही। बरसात से कई इलाकों में पानी भर गया। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आज 40 से 60 KM प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ बारिश होने की संभावना है। सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर आज न्यूनतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया गया है। फिलहाल अभी भी जिले भर में बूंदाबांदी का दौर जारी है। 4 दिनों से लगातार हो रही बारिश से आमजन को राहत मिली है। जयपुर मौसम केंद्र की माने तो आज की सीकर में देर रात 3 बजे से सुबह 8 बजे तक सीकर शहर,लक्ष्मणगढ़ और रामगढ़ शेखावाटी में 20 से ज्यादा एमएम बारिश दर्ज की गई। फिलहाल आज भी जिले में तेज हवाओं के चलने के साथ बारिश होने की संभावना है। सुबह 9 बजे धूप निकलने के बाद भी आसमान में बादलों की आवाजाही का दौर जारी है।
नवलगढ़ रोड बना तालाब
सीकर शहर में लगातार हो रही बारिश हर दिन सीकर नगर परिषद के दावों की पोल खोल रही है। आज भी सीकर के नवलगढ़ रोड पर जलभराव हो चुका है। जिसके चलते दुकानों में भी पानी घुस गया। जलभराव होने के चलते सीकर से झुंझुनूं आने और जाने वाले वाहनों को बाईपास होते हुए जाना पड़ रहा है। वहीं इलाके के निवासियों को भी आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही बारिश से रेलवे स्टेशन पर पटरियां भी पानी में डूब चुकी है।