पिस्टल के साथ आरोपी गिरफ्तार:पुलिस को देख भागा, कांस्टेबल ने 1 KM पीछा कर पकड़ा
सीकर की उद्योग नगर थाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी प्राइवेट हॉस्पिटल के पास मोटरसाइकिल पर हथियार लेकर घूम रहा था। पुलिस को देख आरोपी भगाने लगा। एक कॉन्स्टेबल ने एक किलोमीटर तक पीछा कर आरोपी को पकड़ लिया।
उद्योग नगर थाना अधिकारी श्रीनिवास जांगिड़ ने बताया कि आज दोपहर कॉन्स्टेबल देवीलाल और मनोज को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि जयपुर झुंझनू बाईपास पर धनवंतरी हॉस्पिटल की गली में कोई युवक मोटरसाइकिल पर हथियार लेकर घूम रहा है। टीम ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध युवक को रुकने का इशारा किया तो वह मोटरसाइकिल से उतर कर भागने लगा। टीम में मौजूद कॉन्स्टेबल देवीलाल ने उसका पीछा किया। देवीलाल ने 1 किलोमीटर तक पीछा कर आरोपी रोहित नायक (25) निवासी पिपराली रोड को दबोचा जिसके कब्जे से एक देसी पिस्टल जब्त की गई है। थानाधिकारी श्रीनिवास ने बताया कि आरोपी के पास से मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। आरोपी से पूछताछ जारी है।