पापड़ा ग्राम पंचायत में बाबा हरिदास मंदिर की भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के पापड़ा ग्राम पंचायत में स्थित बाबा हरिदास मंदिर की भूमि पर तिबारा पर अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग को लेकर करण सिंह पुत्र उम्मेद सिंह जाट ने तहसीलदार को लिखित में शिकायत देकर मंदिर की भूमि पर अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। लिखित शिकायत में बताया कि पापड़ा खुर्द में स्थित बाबा हरिदास मंदिर की भूमि पर तिबारा को तोड़कर राकेश बड़सरा पुत्र कैलाश बड़सरा पापड़ा कला छोटूराम बड़सरा पुत्र कैलाश बड़सर पुष्पेंद्र मिठारवाल पुत्र कालू राकेश बड़सरा पुत्र रणजीत दीपक मिठारवाल पुत्र सरदार सिंह कमलेश खरीटा पापड़ा आदि ने एक राय होकर मौके पर दुकानों का निर्माण कर रहे हैं। वही मौके पर अवैध रूप से डीजल पेट्रोल की बिक्री करने का भी आरोप लगाया है। जिसमें कहां है कि कई बार लिखित में शिकायत दी परंतु कार्यवाही नहीं होने से मंदिर के आगे की भूमि पर अब जबरन तारबंदी कर अतिक्रमण कर रहे हैं। मंदिर की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को मुक्त करवाने की मांग की है।
उदयपुरवाटी नायब तहसीलदार बृजेंद्र सिंह पटवारी गिरदावर को शिकायत पर अंकित तथ्यों पर जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने की रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं।
सरपंच ने कहा है कि राजस्व विभाग को ज्यादा जानकारी है मेरी जानकारी में नहीं है हालांकि जिसने भी मंदिर कि भूमि पर तोड़कर अतिक्रमण कर रहा है व गलत कर रहा है उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।