उदयपुरवाटी
पानी सप्लाई पिकअप की टक्कर से वृद्ध की मौत उदयपुरवाटी udaipurwati news jhunjhunu
उदयपुरवाटी कस्बे में पानी सप्लाई करने वाली पिकअप की टक्कर से सात बत्ती पर वृद्ध फूलचंद वर्मा पुत्र मालाराम वर्मा 60 साल की टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिसको जैसे तैसे कर के सीकर ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इस दौरान टक्कर मारने वाले पिकअप चालक भी साथ था लेकिन जैसे अस्पताल पहुंचे पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना के बाद सात बत्ती पर सनसनी फैल गई और कोहराम मच गया। वहीं मृतक फूलचंद वर्मा के शव को लेकर देर शाम को उदयपुरवाटी पहुंचे। मृतक के परिजनों की ओर से उदयपुरवाटी थाने में मामला दर्ज करवाया है। मृतक का कल होगा अंतिम संस्कार