उदयपुरवाटीताजा खबर

पचलगी के भैरुजी देवनारायण व रामदेव महाराज के मेले में उमड़ा सैलाब।

रिपोर्टर विकास कनवा – 8104481167

धर्म सभा में संतों ने दिए प्रवचन।

मातेश्वरी कुश्ती दंगल में नेकी राम की ऊंट व घोड़ी प्रतियोगिता में दिखाई कलाएं।
रात्रि को जागरण में कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुतियां।।
बाघोली। पचलंगी में पहाड़ी स्थित भैरुजी महाराज, बाबा रामदेव व देवनारायण महाराज का दो दिवसीय मेले भरा। मेले में पचलंगी ,पापड़ा, काटलीपुरा,झडाया नगर, चला, नीमकाथाना , जहाज , गुहाला सहित दर्जनों गांवों के श्रद्धालु पहुंचे। मेला कमेटी के अध्यक्ष मदन लाल भावरिया ने बताया कि सुबह मंदिर में पूजा अर्चना की गई। भोग लगाकर भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें दूरदराज व आस-पास से आए श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। दिन में मेला भरा। मेले में आए श्रद्धालुओं ने जमकर खरीदारी की। दोपहर 12:00 बजे धर्म सभा का आयोजन किया गया। जिसमें झडाया बालाजी धाम के महंत सीताराम दास, नरसिंहपुरी धाम के माधव दास, शिवपाल सैनी, गिरधरलाल बड़सरा आदि ने हिस्सा लिया। मुख्य वक्ता प्रभु शरण दास ने धर्म समाज के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। गोवंश मे लंपी बीमारी से बीमार गायों की सेवा करके बचाने पर जोर दिया। मातेश्वरी कुश्ती दंगल में सायं को नेकी राम धर्मेश गढवाल एंड पार्टी के कलाकार छावसरी द्वारा ऊंट घोड़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें कलाकारों ने नृत्य पेश कर ऊंट व घोड़ी द्वारा कई कलाए दिखाई गई।
शनिवार रात्रि को कलाकारों द्वारा जागरण हुआ। जिसमें एक से एक बढ़कर भजन पेश किए गए। भैरुजी देवनारायण व रामदेव महाराज के मंदिर में रोशनी की सजावट की गई। उदयपुरवाटी के कलाकारों द्वारा रात्रि में आतिशबाज़ी में भी कई कलाए दिखाई। मेला कमेटी की ओर से उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों का सम्मान किया गया। इस दौरान मेला कमेटी के संयोजक जगदीश जाखड़ नीमकाथाना, रामोवतार गजराज चला, पूर्व सरपंच ताराचंद भावरिया नौरगपुरा, शेर सिंह बडसरा, नत्थू सिंह मीणा, मेला कमेटी के मीडिया प्रभारी राहुल बडसरा , गिरधारी लाल सैनी, श्री लाल यादव ,नथमल टेलर, राकेश बड़सरा, जगदीश जाखड़, ओम प्रकाश पटेल, संत बक्स सिंह शेखावत, सुरेश चोटिया, सुभाष नेचू, झूमर मल सैनी, मुक्ति लाल सैनी , गिरधारी लाल सैनी पूर्व सरपंच, लीलाधर मेघवाल, सुंदर लाल खरीटा, रोहिताश सैनी,सरदारा राम, सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।

अन्य खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!