पचलंगी में स्वर्गीय शरबती देवी भावरिया को लोगों ने दी श्रद्धांजलि
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी lउपखंड क्षेत्र के पचलंगी झडाया नगर के पास स्थित ढाणी भावरिया वाली में गत दिनों मूलचंद भावरिया की धर्मपत्नी स्वर्गीय शरबती देवी का निधन हो गया था l स्वर्गीय शरबती देवी के निधन के बाद उनको श्रद्धांजलि देने के लिए घर पर कई सामाजिक संगठन एवं बुद्धिजीवी लोगों का ताता लगा हुआ है l गुरुवार को श्रद्धांजलि सभा में श्री श्री 108 हनुमान दास जी मोनी बाबा हंसनला बालाजी धाम वाला एवं महंत सीताराम दास महाराज बजरंग धाम झडाया ने भी भाग लिया l परिवार जनों ने 108 हनुमान दास जी मोनी बाबा से आशीर्वाद प्राप्त किया l इस दौरान बालचंद लांबा कावट, झुंझुनू भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मवांडिया, समाजसेवी मदन लाल भावरिया, विजयपाल भाटीवाड, प्रहलाद सिंह दलेलपुरा , महेश नगर पालिका उपाध्यक्ष नीमकाथाना, धूडा राम ,शीशराम, डॉ रामावतार गजराज, सांवरमल गजराज, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी दौलत जीनगर शिवचंद सीगड़ रामेश्वर लाल सीगड़ सहित कई सामाजिक संगठनों एवं बुद्धिजीवी लोगों ने स्वर्गीय शरबती देवी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किएl