पचलंगी में सेठ स्वर्गीय छोटे लाल यादव की मनाई द्वितीय पुण्यतिथि
रिपोर्ट विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के पचलंगी गांव में भामाशाह स्वर्गीय सेठ छोटे लाल यादव की दूसरी पुंयतिथि के अवसर पर प्रबुद्धजनों , गणमान्य ,बुद्धिजीवी लोगों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी l इस अवसर पर यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर करण सिंह यादव ने कहा कि स्वर्गीय सेठ भामाशाह छोटे लाल यादव बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे l उन्होंने आगे कहां की हमारे यादव समाज में सबसे बड़े मुख्य थे जिन्होंने समाजसेवा कि अनेक आर्य करवाए l उनके पद चिन्हों पर आज उनके पुत्र वीरेंद्र यादव व महावीर यादव चल रहे हैं lजो अपने पिताजी के सच्चे सपनों को साकार करने में लगे हैं l पचलंगी में उनके पैतृक निवास स्थान पर प्रसादी का भी आयोजन किया गया जिसमें आए हुए लोगों ने प्रसादी ग्रहण की l मत्स्य विभाग अलवर के वाइस चांसलर डॉक्टर जेपी यादव, यादव महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह यादव, पूर्व निदेशक रतन सिंह यादव ,राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष मदन लाल भावरिया ,कैप्टन रामनिवास ताखर दलेलपुरा, डॉक्टर सुमन कुमार यादव, दिनेश यादव ,सुरेंद्र यादव ,दिनेश यादव अखिल भारतीय यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष, डॉ अरविंद यादव, गणेश नारायण यादव, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी के अलावा गणमान्य व बुद्धिजीवी लोगों ने स्वर्गीय सेठ छोटेलाल यादव की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर सच्ची श्रद्धांजलि दी l