पचलंगी ग्राम पंचायत में सरपंच प्रतिनिधि का ग्रामीणों ने घेराव किया प्रदर्शन jhunjhunu udaipurwati news

रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पचलंगी में ग्रामीणों ने भीषण गर्मी में पानी की मांग को लेकर वार्ड पंच लक्षी देवी अनिल कुड़ी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए सरपंच प्रतिनिधि नेतराम पालीवाल व रोहिताश सैनी का रास्ता रोककर घेराव कर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया है। पानी की मांग को लेकर ग्राम पंचायत कार्यालय के बाहर महिलाओं ने मटके तोड़ कर विरोध प्रदर्शन किया। अस्थाई रूप से ग्राम पंचायत में लगाए गए पानी के टैंकरों का कोई अता पता नहीं है
जिसके चलते ग्राम पंचायत में गांव ढाणियों के लोग पाने की मांग को लेकर भीषण गर्मी में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं ग्रामीण अनिल कुड़ी जानकारी देते हुए बताया कि सरकारी ट्यूबेल जल मिशन योजना के तहत हाल ही में लगाई गई है जिससे पाइपलाइन को पहले ढाणियों में डालकर सप्लाई करी जाए फिर मुख्य गांव में सप्लाई दी जाए जिसको ग्रामीणों ने पानी की मांग करते हुए पंचायत कार्यालय के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन करने वालों में अनिल कुड़ी जितेंद्र कुड़ी वार्ड पंच लक्षी देवी भागली देवी मंजू देवी सुमित्रा संतरा सहित अनेक सैकड़ों महिलाएं मौजूद थी