गुढ़ागौड़जी थाने में सीआई के आने के बाद दूसरे दिन से कार्रवाई शुरू सीआई ने कहा अच्छा रिजल्ट देंगे
रिपोर्ट विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के गुढ़ागौड़जी थानाधिकारी वह डीएसटी टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बेचते हुए एक आरोपी हरजीत सिंह पुत्र सवाई सिंह राजपूत दूड़ियां को गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपी के कब्जे से एक अंग्रेजी शराब दो कार्टून देसी शराब 3 कार्टून बियर के जप्त किए गए हैं। झुंझुनू एसपी मृदुल कच्छावा के दिशा निर्देश पर चल चल रही अवैध शराब के विरुद्ध अभियान के दौरान कार्रवाई में गुढ़ा गोरजी थानाधिकारी वीर सिंह ने मैं जाब्ते के कार्यवाही करते हुए अवैध शराब बेचते हुए को गिरफ्तार किया है मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लीला की ढाणी झुंझुनूं जाने वाली रोड पर सरकारी स्कूल के सामने मीट होटल के पास एक व्यक्ति शराब बेचता पाया गया जिस पर कार्रवाई की गई इस दौरान कार्रवाई में शामिल गुढ़ागौड़जी थानाधिकारी वीर सिंह गुर्जर, कास्टेबल जीवणराम कास्टेबल गौतम कास्टेबल नरेश कार्रवाई में शामिल थे।