नॉर्मल डिलीवरी का झांसा देकर ऑपरेशन से डिलीवरी करवाने का आरोप चोमू के बराला अस्पताल में हुई नॉर्मल डिलीवरी
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी कस्बे के जयपुर रोड पर स्थित सनशाइन अस्पताल से सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है। सनशाइन अस्पताल की शिकायतकर्ता दशरथ सैनी ने बताया कि मेरी बहिन सरिता के डिलीवरी होने वाली थी। इसलिए सनशाइन अस्पताल में लेकर पहुंचे जिस पर अस्पताल में जांच करवाई गई।जिस पर डॉक्टरों ने विश्वास दिलाते हुए कहा कि नॉर्मल डिलीवरी हो जाएगी जबकि अंतिम समय में डॉक्टर ने अचानक नॉर्मल डिलीवरी नहीं होने की बात कह कर ऑपरेशन से
डिलीवरी होने की बात कही जिस पर 32000 जमा करवाने पर ही ऑपरेशन से डिलीवरी की जाएगी।अन्यथा आप कहीं दूसरी जगह ले जाओ इसके बाद शिकायतकर्ता दशरथ सैनी ने कहा कि हमने सनशाइन अस्पताल में जाते ही पहले नर्स कर्मचारी ने हमें 200 की फीस जमा करवाने को कहा जिस पर 200 जमा करवा दिए।उसके बाद पेशेंट को दिखाया गया जिसमें नॉर्मल डिलीवरी का झांसा देकर 5500 जमा कर लिए।वहीं अचानक अंतिम समय में डॉक्टरों ने नॉर्मल डिलीवरी नहीं होने की बात कह कर ऑपरेशन से डिलीवरी होने की बात कहने लगे और 32000 जमा करवाने पर ही ऑपरेशन से डिलीवरी होगी।अन्यथा आप कहीं और ले जाओ इसके बाद पीड़ित ने जैसे तैसे अंतिम समय में व्यवस्था करते हुए गर्भवती महिला को जयपुर के चोमू
बराला अस्पताल में भर्ती करवाया जहां डॉक्टरों ने गर्भवती महिला को नॉर्मल डिलीवरी करवाई है।और जिसमें पूरा चार्ज 5100 लिए हैं। शिकायतकर्ता ने उदयपुरवाटी जयपुर रोड पर स्थित सनशाइन हॉस्पिटल की शिकायत नीमकाथाना जिला कलेक्टर को भेजकर इस तरह के अस्पतालों पर नॉर्मल डिलीवरी का झांसा देकर अचानक अंतिम समय में ऑपरेशन से डिलीवरी के नाम पर मोटी फीस वसूलने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
पेशेंट को झांसा देकर नॉर्मल डिलीवरी करवाने जैसी कोई बात नहीं है सब आरोप निराधार हैं जब नॉर्मल डिलीवरी होती है तो नॉर्मल डिलीवरी ही करवाई जाती है और ऑपरेशन से होने वाली डिलीवरी ऑपरेशन से ही करवाई जाती है। कई बार स्थितियां अलग हो जाती है।
डॉ रवि महरिया उदयपुरवाटी सनशाइन हॉस्पिटल