उदयपुरवाटीताजा खबरधर्म-कर्म

नीले पर चढ़ कर आयो रे मेरो कालों सो कन्हया…

रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167

शाह भवन में 5वें दिन श्रीमद भागवत कथा

उदयपुरवाटी।कस्बे में पोस्ट ऑफिस के निकट स्तिथ शाह भवन में सोमवार को श्रीमद भागवत कथा के 5वें दिन कथावाचक राधावल्लभ महाराज ने गोवर्धन भगवान द्वारा पर्वत को उठाकर रक्षा करने का प्रसंग व कन्हैया के जन्मदिन की कथा सुनाई। कथा में कान्हा द्वारा मटकी फोड़ी गयी। कथा में नीले पर चढ़ कर आयो रे मेरो कालों सो कन्हया…, में तो गोवर्धन को जाऊ रे…न माने म्हारो मनवा…आदि भजनों पर भक्तों को रिझाया। कथा में कान्हा के 56भोग लगाये गये। इस दौरान वनखडी धाम गोपाल दास महाराज, रामजीवन शाह, राजेन्द्र मित्तल, पन्नालाल मारवाल, रमाकांत मित्तल, सुशील हरलालका, सीताराम सोनी, हेरम्ब गुप्ता, देवकीनंदन अग्रवाल, रूडमल शाह, मालीराम शर्मा, गोपाल पंसारी, शंकरलाल अग्रवाल, ओमप्रकाश टेलर, लक्ष्मणराम योगी, अरुण पटेल, पवन पुरोहित, लीलाधर अग्रवाल, हरीश दायमा, बनवारीलाल सोनी, गोपाल शर्मा आदि मौजूद रहे।

अन्य खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
error: Content is protected !!