झुंझुनूउदयपुरवाटीगुढ़ागोरजीताजा खबरराजनीतिशिक्षा
नीमकाथाना जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने झाड़ू लगा कर दिया साफ सफाई का संदेश
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
नीमकाथाना नवसृजित जिला की प्रथम महिला जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने शनिवार को स्वच्छता पखाड़े का नेहरू पार्क में सफाई अभियान की शुरुआत की है जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने जिले के लोगों से सफाई की प्रति संवेदनशील होने के लिए प्रत्येक घर पर कचरा पात्र रखने की अपील की है इस दौरान जिला कलेक्टर ने सभी सफाई कर्मियों को तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बांधते हुए जिले को साफ सुथरा रखने का संकल्प दिलाया।इस दौरान एडीएम अनिल महला उपखंड अधिकारी राजवीर यादव नगर पालिका उपाध्यक्ष महेश मेगोतिया नगर पालिका ईओ सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी कई जनप्रतिनिधि व स्थानीय लोग कार्यक्रम में मौजूद थे।