नीमकाथाना एएसपी के सानिध्य में सीएलजी सदस्यों के साथ हुई बैठक आयोजित
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
उदयपुरवाटी कस्बे में शुक्रवार को नीमकाथाना एएसपी शालिनी राज की अध्यक्षता में सीएलजी सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की गई।जिसमें आदर्श आचार संहिता की पालना व क्षेत्र में होने वाली अगतिविधियों के बारे में पुलिस को तुरंत प्रभाव से जानकारी देने को लेकर सीएनजी सदस्यों की चर्चा की गई। एएसपी शालिनी राज ने बताया कि इस मौके पर लाइसेंस के हथियार सारे पुलिस थाने में जमा हो चुके हैं। पुलिस और प्रशासन की आदर्श आचार संहिता व चुनाव को लेकर पूर्ण तैयारी कर चुका है अब क्षेत्र में लगातार दौर कर रहे हैं। फील्ड बैंक लिया जा रहा है।आदर्श आचार संहिता की सही दिशा में पालन सुनिश्चित करवाने को लेकर बैठक ली जा रही है। इस मौके पर थाना अधिकारी मांगीलाल मीणा व बड़ी संख्या में सीएलजी के सदस्य मौजूद थे वहीं पार्षद श्यामलाल सैनी बाबूलाल सैनी अकरम मुगल मुकेश बागड़ी संदीप जीनगर रामावतार असवल प्रेमलता शर्मा राजेंद्र मारवाल,अमीत कच्छावा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे