नाराज गुढ़ा का तंज: गहलोत साहब बोलते बहुत ज्यादा है, माकन वादा करते हैं निभाते नहीं
रिपोर्टर – विकास कनवा – 8104481167
जयपुर। राज्यसभा चुनाव की उठापटक के बीच सैनिक कल्याण मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा ने अपने तीखे तेवर दिखाए हैं। उन्होंने कहा कि ‘गहलोत साहब बोलते बहुत ज्यादा हैं, हमारे साथ बैठकर चिंता करते तो ज्यादा ठीक होता।’ वहीं प्रदेश प्रभारी अजय माकन पर भी गुढ़ा ने वादाखिलाफी का आरोप लगाया है।
गुढ़ा शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि कर रहे थे। मुख्यमंत्री के बसपा के सहयोग से सरकार बचाने वाले बयान पर गुढ़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री बोलते बहुत ज्यादा हैं। ये किया वो किया, लेकिन वो केवल मीडिया में बोलते हैं। इसके बजाए अगर वो हमारे साथ बैठकर चिंता करते तो ज्यादा बेहतर होता।
सरकार से नाराजगी को लेकर कहा कि यह बात बिल्कुल ठीक है, हमारे साथियों को जो सम्मान मिलना चाहिए था वो नहीं मिला। प्रदेश प्रभारी अजय माकन को लेकर कहा कि राजनीति जो कमिटमेंट हो वह पूरा होना चाहिए। माकन ने मुझसे जो कमिटमेंट किया था, वह पूरा नहीं किया। राजस्थान की सरकार स्टेबल रहे, सरकार मजबूती से चले। अशोक गहलोत के नेतृत्व में इसलिए हमने सरकार को सपोर्ट किया था अब डिमांड एक है कि हमारे जनता के काम हों, हमारे लोगों के काम हो हमारे क्षेत्र के काम हों। उदयपुर में बंद होना ठीक नहीं, खैरिया उम्र दराज
बाड़ाबंदी को लेकर कहा कि उदयपुर घूमने के लिए अच्छी जगह हो सकती है, लेकिन वो बंद होने के लिए अच्छी जगह नहीं है। हम तो पिछली बार भी बाड़ाबंदी से तनोट माता मंदिर गए थे। अंदर-बाहर का मामला हमारे समझ नहीं आता। हमने जब जॉइन किया था, तब से लोग कह रहे थे कि सुप्रीम कोर्ट में मुकदमा चल रहा है। आपकी सदस्यता जाएगी। हम इसकी चिंता नहीं करते। जो दिल में आता है वह करते हैं। अपने क्षेत्र की जनता के भले के लिए सरकार के साथ हैं।